मेरठ। ।बृहस्पतिवार को श्री दिगंबर जैन पारसनाथ पंचायती मंदिर सेक्टर 2 शास्त्री नगर  में कोविड-19वेक्सिनेशन कैंप एवं  एवं लगभग 200 पौधा वितरण समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया ।

पारसनाथ भगवान एवं श्री चंदा प्रभु भगवान के जन्म एवं तप कल्याणक के पावन अवसर पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि आलोक सिसोदिया संयोजक आपदा राहत विभाग प उत्तर प्रदेश, भारतीय जनता पार्टी.का मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने तिलक ,अंगवस्त्र पहना कर दिया स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मान एवं विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र शर्मा बिल्लू पूर्व सभासद एवं  सतीश गर्ग पूर्व सभासद एवं मनीष शर्मा का भी माल्या पर्ण किया स्वागत ।

इस पावन अवसर पर प्रात: पारसनाथ भगवान का अभिषेक शांति धारा एवं विधान मंदिर जी में संपन्न कराया गया ।इसके बाद हलवे का प्रसाद वितरण किया गया तथा सभी को एक-एक पौधापर्यावरण को शुद्ध रखने हेतु डॉ अमित जैन के सहयोग से वितरित किये गए ।

इस पुनीत पर्व पर  लोगों ने वैक्सीन कोविशिल्ड ,कोवेक्सिन की पहली और दूसरी डोज लगवाई। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इस कैंप का लाभ लिया।मंदिर समिति की तरफ से हर वेक्सिन लगववाने वाले को उपहार स्वरूप फल मुख्य अतिथि आलोक सिसोदिया द्वारा वितरित करवाया गया ।

मंदिर के अध्यक्ष दिनेश कुमार जैन, मंत्री राकेश कुमार जैन कोषाध्यक्ष सुखवीर सिंह जैन,कार्यक्रम संयोजक मुकेश कुमार जैन, रमेश चंद्र जैन , सुधीर कुमार जैन ,डॉक्टर अमित कुमार जैन ,राहुल जैन, संयम जैन ,उत्कर्ष जैन, एवं यश तनेजा ,  एवं सभी कार्यकारणी आदि का सहयोग रह।ाडी ब्लाक जैन मंदिर के अध्य्क्ष देवेंद्र जेन मंत्री नवीन जैन ,के ब्लाक मन्दिर के अध्य्क्ष दया चंद जैन भी मौजूद रहे। डी ब्लाक जैन मंदिर के अध्य्क्ष देवेंद्र जैन मंत्री नवीन जैन ,के ब्लाक मन्दिर के अध्य्क्ष दया चंद जैन , भी मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts