परीक्षितगढ़। नगर के शिवशक्ति मन्दिर में परीक्षितगढ़ महोत्सव के अंतर्गत श्रीमद्भागवत कथा कलश यात्रा का आयोजन किया गया  यात्रा गुड़ मंडी से आरंभ होकर किठौर स्टैंड मवाना स्टैंड भगत सिंह चौक  से होती हुई शिवशक्ति मंदिर में समापन हुई। कथा वाचक योगीराज महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा के  महत्व का वर्णन करते हुऐ कहा कि प्रतापी  राजा परीक्षित को जीवन के अन्तिम 7 दिनों में जो महत्वपूर्ण भागवत शुकदेव जी ने सुनाई जिससे उन्हें मुक्ति प्राप्त हुई इसके श्रवण से जीव पापों से मुक्त होकर प्रभु के चरणों मे लीन हो जाता हैं। कार्यक्रम संयोजक बाला देवी ने बताया कि कथा 5 से 12 दिसम्बर तक आयोजित होगी। अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर प्रभा नागर  प्रजापति,स्वातिचौधरी,मीनाक्षी,विनीता, प्रियंका,सिमरन,उर्मिला, कमलेश ,नीलम, मंजू,कृष्ण गोपाल शर्मा, भोपालसिंह , प्रवीण ,पंकज , आशीष , महेंद्र ,अनिल गुप्ता, संजय शर्मा लोकेश गर्ग, महावीर गुप्ता,विजय मोहन डागा ,राम अवतार गुर्जर,आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts