मेरठ। जिले के 32 कृषि विद्युत सब स्टेशनों को पीएम कुसुम-सी योजना के तहत कृषि विद्युत फीडरों को सौर ऊर्जा से विद्युतीकरण किए जाने की योजना तैयार हो गई है। इस संबंध में सीडीओ शशांक चौधरी ने बताया कि पहले चरण में सब स्टेशनों के आसपास कृषकों और भूस्वामियों से भूमि को 25 साल की लीज या विक्रय के आधार पर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके लिए भारत सरकार की नामित संस्था 'सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया' को उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध ईओआई और आवेदन के निर्धारित प्रारूप के अनुसार आवेदन 13 दिसंबर तक अपलोड किया जाने हैं। उन्होंने बताया कि सब स्टेशन से 5 किलोमीटर से कम परिधि में आने वाली भूमि को वरीयता प्रदान की जाएगी। भूमि का क्षेत्रफल कम से कम 4 एकड़ होना अनिवार्य है। यदि किसी एक कृषक या भूस्वामी की भूमि कम है तो अधिक लोग मिलकर भी अपना प्रस्ताव दे सकते हैं। सबस्टेशन की सूची से संस्था की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इच्छुक कृषक अधिक से अधिक संख्या में अपने प्रस्ताव या बिड मेल के माध्यम से भेज दे। उन्होंने बताया कि इसके लिए नोडल अधिकारी यूपीनेडा से भी संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts