सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) दबंगों ने घर पर कब्जा करने की नियत से महिला के साथ मारपीट की। महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ की ओर उसके कपड़े भी फाड़े घर में रखी 70 हजार की नगदी भी उठा कर ले गए। पीड़िता ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है।

 नगर के मोहल्ला कमरा नवाबान निवासी फरीद की पत्नी नाजमा ने बताया कि उसने ने एक प्लाट  70 (सत्तर) वर्ग गज को करीब 15 वर्ष पूर्व सलाउद्दीन पुत्र सराजुद्दीन तथा आसिफ पुत्र सलाउद्दीन से खरीदा था। अब आरोपी पक्ष को बैमानी सूझ रही है। और  उससे  5 लाख रूपये मांग कर रहा है। शनिवार को जब वह अपने घर में बैठी थी तभी उक्त आरोपी अपने साथ कई अज्ञात व्यक्ति को लाया और घर को खाली करने के लिए कहने लगा । करने पर उसके साथ गाली-गलौच तथा छेडछाड करते हुए कपडे फाड़ दिये। तथा घर में रखे 70 हजार रुपए भी उठा ले गया।  शोर-शराबा करने पर मोहल्ले के काफी लोग इकट्ठे हो गये जिन्हें आता देख आरोपी मौका पाकर भाग गए। और धमकी दी कि अगर 10 दिन में यह घर खाली नहीं किया तो हम लोग आकर यहाँ से तुम्हे उठाकर ले जायेंगे। पीड़िता अपने पति व परिजनों के साथ थाने पहुंची और आपबीती सुनाते हुए उक्त आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts