सरधना (मेरठ) । बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की जान चले जाने पर पूरे देश में शोक की लहर है।
 नगर में शनिवार को देर शाम संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने इस घटना पर गहरा दुख जताया।
उन्होंने अशोक स्तंभ चौराहे पर कैंडल मार्च निकालते हुए मृतक सैन्य अफसरों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।  दो मिनट का मौन धारण करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना, दुआ की।
  इस अवसर पर समाजसेवी राशिद कुरैशी ने कहा कि देश ने एक वीर योद्धा को खो दिया है।
 इनकी दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बाद पूरे देश की जनता उनकी उपलब्धियों को याद कर रही है। उनके नेतृत्व में भारतीय सेना ने कई बड़े और महत्वपूर्ण ऑपरेशन को अंजाम दिया।
 जिसको लेकर यह देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा।
इस अवसर पर  डॉ शाकिर हुसन, मुकेश गर्ग, जावेद अली, राशिद कुरैशी, दिलशाद अंसारी, मुकेश मित्तल, सावेज अंसारी, शाकिर कुरैशी, जाकिर हसन, शाहिद सलमानी, सोहेल खान, रिहान आलम, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts