पिछली सरकारों की लापरवाही भुगत रहा देशः पीएम मोदी
बड़ी परियोजनाओं की लागत सौ गुना बढ़ी
बलरामपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते चालीस वर्ष से लम्बित पड़ी सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का शनिवार को बलरामपुर में उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने बलरामपुर में बहराइच मार्ग पर हंसुवाडोल गांव में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के लोकार्पण के लिए जैसे ही रिमोट का बटन दबाया, लबालब भरी सभी नहरों में पानी बहने लगा।
पीएण मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी तथा उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की प्राथमिकता को भी सबके सामने रखा। प्रधानमंत्री के सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का लोकार्पण करते ही गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोरखपुर, महराजगंज व संतकबीरनगर के किसानों के चेहरे पर चमक आ गई।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान समाजवादी पार्टी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना है, जबकि हमारी प्राथमिकता योजनाओं को समय पर पूरा करना है।
उन्होंने कहा कि आज से करीब 50 वर्ष पहले इस योजना पर काम शुरू हुआ था और आज इसका काम पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि यही तो डबल इंजन की सरकार के काम की रफ्तार है। जब इस परियोजना पर काम शुरू हुआ था तो इसकी लागत सौ करोड़ से भी कम थी। आज यह लगभग 10,000 करोड़ खर्च करने के बाद पूरी हुई है। पहले ही सरकारों की लापरवाही की 100 गुना ज्यादा कीमत देश को चुकानी पड़ी है।
ग्रुप कैप्टेन वरुण की जान बचाने में जुटे हैं डाक्टर
प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु के हेलिकाप्टर हादसे में उत्तर प्रदेश के सपूत देवरिया निवासी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जी का जीवन बचाने के लिए डॉक्टर जी-जान से लगे हुए हैं। मैं मां पाटेश्वरी से उनके जीवन की रक्षा की प्रार्थना करता हूं। देश आज वरुण सिंह जी के परिवार के साथ है, जिन वीरों को हमने खोया है, उनके परिवारों के साथ है। भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का जाना हर भारतप्रेमी, हर राष्ट्रभक्त के लिए बहुत बड़ी क्षति है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जनरल बिपिन रावत जितने जांबाज थे, सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जितनी मेहनत कर रहे थे, देश उसका साक्षी रहा है। बिपिन रावत आने वाले दिनों में अपने भारत को नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ते हुए देखेंगे।

No comments:
Post a Comment