गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच व परिवार नियोजन पर रहा फोकस
मुजफ्फरनगर, 9 दिसंबर 2021। जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर में गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें इसमें गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच व लक्षित दंपतियों को परिवार नियोजन के साधन दिलवाने उपलब्ध कराने पर स्वास्थ्य विभाग का फोकस रहा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि प्रत्येक माह के अनुसार इस माह भी गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस जनपद के समस्त शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी-पीएचसी) पर आयोजित किया गया। जिसमें इसमें चिकित्सा अधीधिक्षक, प्रभारी चिकित्साधिक्षकचिकित्सा अधिकारी, बीपीएम व बीसीसापीएम को गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच कराने के साथ-साथ परिवार कल्याण कार्यक्रम की सेवाएं व परिवार कल्याण नियोजन के साधनों पर परामर्श देने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही प्रत्येक सेंटर पर प्रति हर आशा कार्यकर्ता को निर्देश दिये गये कि वह एक नए लाभार्थी को अंतरा इंजेक्शन अथवा उसकी रिपीपिट डोज लगवाना सुनिश्चित किया गयाकरे।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राजीव निगम ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के दौरान गर्भवती का अल्ट्रासाउंड सहित गर्भवती के शरीर में खून की कमी, रक्त समूह, वजन, यूरिन, मधुमेह, एच.आई.वी., सिफलिस की जाँच की गई,। ताकि प्रसव के दौरानमें होने वाले जोखिम की पहचान हो सके और समय रहते माँ व बच्चे, दोनों को सुरक्षित किया जा सके। इस विशेष दिवस पर उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर विशेष स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जनपद स्तर की चिकित्सा इकाई पर रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य यही रहता है कि जन्म लेने वाले बच्चे और मॉाता दोनों का स्वास्थ्य व जीवन सुरक्षित रहे I इसके लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के अन्तर्गत दूसरी व तीसरी तिमाही की सभी गर्भवती की कम से कम एक जाँच वरिष्ठ चिकित्सक या प्रसूति एवं स्त्री विशेषज्ञ के द्वारा करायी जाए।
सीएमएस) डॉ. आभा आत्रेय ने बताया कि गर्भावस्था व प्रसव के समय होने वाले खतरों से मातृ एवं शिशु को बचाने के लिए प्रसव पूर्व जांच बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा गर्भवती माँ को ख़ास होने का एहसास दिलाते हुए प्रत्येक नौ तारीख़ को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर प्रत्येक माह की नौ तारीख़ को गर्भवती अपने के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में लायेंपर अवश्य आयें और निःशुल्क जाँचों और सेवाओं का लाभ उठाएं।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आज गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। उन्होंने कहा बतायाकि विभाग का अधिक से अधिक गर्भवतीियों की जांच करने का प्रयास है। इसके लिए आशाओं आशा कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारी दी गयी है कि वह अपने क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं को इस दिवस पर केंद्र पर लाकर जांच जरूर करवाएँ।
उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था में होने वाले खतरों से बचाती है प्रसव पूर्व जांच :
जिला मातृत्व स्वास्थ्य परामर्शदाता जुनेद ने बताया- कि गर्भावस्था में जब जटिलताओं की संभावना अधिक होती है तो, उस गर्भावस्था को हाई रिस्क प्रेगनेंसी (या उच्च जोखिम वाली गर्भवस्था) में रखा जाता है और इसका पता लगाने के लिए प्रशिक्षित डॉक्टर्स चिकित्सक के द्वारा प्रसव पूर्व तीन सम्पूर्ण जांच कराना बहुत जरूरी होता है,। जिससे कि समय रहते इसका पता लगाकर, इससे होने वाले खतरों से गर्भवती को बचाया जा सके।
No comments:
Post a Comment