मेरठ। छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी नावेंद्र नाथ बीते मंगलवार की शाम को बंगला नंबर 210 बी में अवैध रूप से चल रही पार्किंग के शिकायत पर जांच को पहुंचे थे। संयुक्त व्यापार संघ के मीडिया प्रभारी एवं सदर बाजार व्यापार संघ के महामंत्री अमित बंसल व अध्यक्ष सुनील दुआ के साथ मौके पर पहुंचे।
अमित बंसल ने छावनी परिषद द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध करते हुए सीईओ से उलझ गए बोले वह इस सम्पत्ति का मालिक है तथा सीईओ से बदसलूकी कर बैठे बदसलूकी पर नावेंद्र नाथ ने अमित बंसल को जमकर फटकार लगाई थी तथा प्रमाणित कागजात दिखाने का बुुुधवार तक का समय दिया।

No comments:
Post a Comment