मुजफ्फरनगर,
9 दिसंबर 2021।कोविड से लड़ने के लिए टीकाकरण ही बड़ा हथियार है। बिना इस हथियार के हम इस जंग पर फतह नहीं कर सकते। जरूरी है जो भी 18 वर्ष से अधिक उम्र के हो चुके हैं, वह कोविडरोधी टीका जरूर लगवाएं। यह बात डॉ. अजय कुमार चौधरी ने लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करते हुए कही।

बघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार चौधरी ने कहा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। सरकार इसके लिए भरपूर प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द सभी लोगों को टीका लग सके, ताकि संक्रमण का खतरा न रहे। टीकाकरण को लेकर लोग जागरूक भी हो रहे हैं, जिसके परिणाम स्वरूप ब्लॉक बघरा में 78.6 प्रतिशत लोगों ने टीके की पहली डोज लगवा ली है। उन्होंने कहा करीब 2.67 लाख की आबादी वाले इस ब्लॉक में काफी हद तक टीकाकरण हो गया है। शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए अभी प्रयास जारी हैं।

उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाना जरूरी है। यह मानव जीवन की सुरक्षा का कवच है। किसी प्रकार की अफवाह के फेर में नहीं पड़ें। टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। अपने मन में किसी प्रकार की भ्रांतियां नहीं पालें। इसके साथ ही अब गर्भवती महिलाएं व धात्री महिलाएं भी टीकाकरण करवा सकती है। कोरोना से सुरक्षा के लिए शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण अति आवश्यक है।

संभावित तीसरी लहर को लेकर रहें सतर्क, जरूर पहनें मास्क :

कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। ऐसे में अपनी और समाज के लोगों की रक्षा के लिए सतर्क रहना जरूरी है। इसलिए सभी लोग कोरोना से बचाव के लिए मास्क जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कोविड गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। शारीरिक दूरी का पालन करें। हाथों को साबुन-पानी से बार-बार धोते रहें या सेनिटाइजर का प्रयोग करें। बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts