सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट-----

सरधना (मेरठ) उ. प्र. श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सरधना द्वारा गुजरात गेट स्थित विश्वकर्मा पब्लिक स्कूल में पत्रकार की राष्ट्रीय भूमिका विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई । जिसमें पत्रकारो की विश्वसनीयता और परिश्रम की प्रशंसा की गई। विचार गोष्ठी का प्रारंभ जिलाध्यक्ष प्रमोद तेवतिया ने अपने ओजस्वी वाणी से करते हुए कहा कि विश्व  पटल पर पत्रकारिता में भारतीय पत्रकारों का स्थान विश्वास और पारदर्शिता का ‌है। हमारे परिश्रमी और खोजी पत्रकारों ने विश्व में घटित होने वाली अनेक घटनाओं का सत्यापन कर सम्मान कमाया है। हमें अपनी गौरवमई उपलब्धि को सन्जो कर रखना चाहिए। वेदप्रकाश  वर्मा ने कहा कि हमें पीत पत्रकारिता से बचना चाहिए।जब पत्रकार समाज का दर्पण है तो उसे स्वच्छ छवि वाला ‌ही होना चाहिए
महिला विंग की जिलाध्यक्ष निशा सिंह ने कहा कि हमें कलम का सम्मान बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। आबिद मलिक, ललित गुप्ता, नीरज जैन, रेहान आलम आदि ने भी पत्रकार की भूमिका को सराहनीय बताया। तहसील अध्यक्ष जितेंद्र विश्वकर्मा सलीम नवाबगढी, साबिर सलमानी, सुमित वाल्मीकि ने सभी पत्रकारों का माल्यार्पण कर स्वागत और अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथियों को डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वेदप्रकाश वर्मा तथा संचालन जितेंद्र विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर कर्ण गोस्वामी, दीपक विश्वकर्मा,खलील शाह,सत्तार अहमद सैफी, दिलीप अझोता, प्रवीन कुमार, अनिल विश्वकर्मा, सलीम नवाबगढी यासीन एडवोकेट जैन आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts