सरधना (मेरठ) थाना सरूरपुर क्षेत्र के पांचली बुजुर्ग गांव में रविवार की सुबह एक मकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भयानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर घर में मौजूद सभी सामान जलकर स्वाहा हो गया। बताया गया है कि आग के दौरान घर में रखे सोने चांदी की ज्वैलरी व लगभग 50 हजार की नगदी भी जलकर खाक हो गई।आग पर ग्रामीणों ने काबू पाने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे। बाद में फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया । तहसील प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी। जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह गांव पांचली बुजुर्ग निवासी वहीद पुत्र हमीद के मकान में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसके बाद देखते ही देखते थोड़ी देर में मकान के अंदर से आग की ऊंची लपटें उठने लगी। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग के कारण बिजली का करंट की चपेट में आने की वजह से ग्रामीणों की हिम्मत नहीं पड़ी। जिसके चलते पल भर में घर में रखा तमाम फर्नीचर,कपड़े,सेफ अलमारी,कूलर,फ्रिज व टीवी जलकर खाक हो गए,जबकि सेफ अलमारी के अंदर रखे सोने चांदी के जेवर व लगभग 50 हजार की नकदी भी आग की भेंट चढ़ गई। सूचना देकर मेरठ से फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई । इस संबंध में पूर्व राज्य मंत्री फारुख हसन की सूचना पर तहसील प्रशासन की टीम कानून को अशोक के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार के नुकसान का आकलन कर अपनी रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी। वहीं दूसरी ओर आग लगने के बाद परिवार पूरी तरह से खुली छत के नीचे आ गया आग लगने से मकान की छत भी ढह कर गिर गई। जिसमें करीब 10 लाख रुपए का नुकसान होना बताया गया है ।
No comments:
Post a Comment