मेरठ। आठ सौ मीटर लंबे लिंक मार्ग को बनाने की मांग को आठ महिनों से अधिक का समय बीत गया लेकिन कोई समाधान नही हुआ। रविवार को दर्जनों लोगों ने कीर्तन कर प्रशासन की नींद तोड़ने की कोशिश की।
रविवार को बागपत रोड-रेलवे रोड लिंक मार्ग जन आंदोलन समिति के पदाधिकारी व आस-पास की कॉलोनियों के दर्जनों लोगों ने कीर्तन व धरना देकर प्रशासन से अपनी मांग को लेकर गुहार लगाई। समिति के लोगों का कहना है कि उनका आंदोलन पिछले आठ माह से अधिक समय से चल रहा है लेकिन अभी तक भी कोई समाधान नहीं हुआ है। सेना व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम द्वारा एक सप्ताह पहले सर्वे किया गया था लेकिन अभी तक भी कोई नतीजा नही निकला है। जबतक उनकी मांग पूरी नही होती आंदोलन जारी रहेगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार स्कूलों के बच्चों द्वारा लिंक रोड की मांग को लेकर रैलियां व धरना प्रदर्शन के द्वारा मांग पूरी करने की आवाज़ उठाई जा चुकी है। लेकिन प्रशासन की कुंभकर्णी नींद नही टूटी। अब कीर्तन कर नींद तोड़ने की कोशिश की जा रही है। धरना प्रदर्शन करनें वालों में स्वर्णा खन्ना, मीता गोयल, वर्षा कथूरिया, नरेश खन्ना, आशीष गुप्ता, मुकेश बंसल, गौरव सिंह, डीके शर्मा, सरदार राजेन्द्र सिंह आदि लोग शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts