शपथपत्र देनें पर ही खुलेंगी दुकानें, सैंकड़ो परिवार प्रभावित
मेरठ। चोरी के वाहनों को ठिकानें लगानें वाले सोतीगंज में रविवार से पुलिस का पहरा लग गया। सभी दुकानों को बंद करा दिया गया, केवल उन्ही दुकानों को खोलने की अनुमति मिलेगी जो जीएसटी के दायरे में आती है व इस बात का शपथपत्र देगें कि उनकी दुकानों में रखा सामान नया है और कहा से लाया गया है।
सोतीगंज इलाके में उस समय हड़कंप मंच गया जब भारी संख्या पुलिस फोर्स क्षेत्र में फ्लैगमार्च करने पहुंची। इस बीच पहले से ही बंद दुकानों के बाहर बैठे लोग इतनी भारी संख्या में फोर्स को देखकर घबरा गए। दरअसल एसएसपी प्रभाकर चैधरी ने शनिवार देर रात एक आदेश जारी किया जिसमे कहा गया कि सोतीगंज का बाज़ार अगले आदेश तक बंद रहेगा। यह भी बताया गया कि बाज़ार में केवल वही दुकानदार अपनी दुकाने खोल सकेंगे जिनके पास जीएसटी नंबर होगा और जो शपथपत्र देगें जिसके इस बात की लिखित सहमति होगी कि चोरी के वाहनों के सामान को वह नही बेचते है। आदेश आनें की सूचना मिलने के बाद पहले से ही बंद दुकानों के बाहर बैठे दुकानदार में पुलिस फोर्स देखकर हड़कंप मच गया साथ ही जो दुकाने खुली मिली उनको फोर्स द्वारा बंद करा दिया गया। लेकिन ऐसे में यहां पर काम करनें वाले उन परिवारों के सामने रोजीरोटी का संकट पैदा हो गया जो यहां मजदूरी करके अपना पेट पालते है। सोतीगंज व्यापार संघ के अध्यक्ष रमन साहनी का कहना है कि वह पुलिस-प्रशासन के साथ है लेकिन इस कार्रवाई के दौरान उन दुकानदारों को अलग रखना चाहिए जो नया सामान बेचते है, ऐसे दुकानदारों की संख्या करीब 50 है। दुकान बंद करने के बाद वह व्यापारी अपना जीएसटी नंबर व शपथपत्र देने को तैयार है। एएसपी कैंट सूरज राय का कहना है कि सभी दुकानदारों को सीआरपीसी 91 का नोटिस दिया गया है जिसमें कहा गया है कि सभी व्यापारी अपनी दुकानों पर रखे गए सामान का विवारण पेश करें। साथ ही अपना शपथपत्र दे जिसके बाद वह दुकानों को खोल सकते है। दुकानदार आ रहे है अपने कागज़ात दिखा रहे है। अभी यह नही कहा जा सकता कि कितनी दुकानो को खोलने की अनुमति दी जाएगी।

No comments:
Post a Comment