परीक्षितगढ़ गांव मवी में एक युवा किसान की खेत में जुताई करते समय रूटावेटर के नीचे आने से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना से परिवार में मातम छा गया। गमगीन माहौल में गांव के श्मशान में युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं अनेक गणमान्य लोगों ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी।
गांव मवी निवासी करणवीर पुत्र बालिस्टर त्यागी उम्र लगभग 38 वर्ष सोमवार रात गांव के ही राजू व अवनीश के साथ अपने खेत में आलू बोने के लिए जुताई कर रहा था। अचानक ट्रैक्टर पर चढ़ते हुए उसका पैर फिसल गया और वह रूटावेटर के नीचे आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को उसके साथी मेरठ के निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को गमगीन माहौल में गांव के श्मशान में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मृतक करणवीर तीन बहनों का इकलौता भाई था उसकी शादी 15 साल पहले रिंकल त्यागी के साथ हुई थी उसके दो बच्चे हैं जिसमें पुत्री माही त्यागी 14 वर्ष कक्षा आठ परीक्षितगढ़ के डीएम पब्लिक स्कूल में पढ़ती है व पुत्र कृष्णा 7 वर्ष गोरी विद्या पीठ में कक्षा 3 का छात्र है करणवीर की असमय मौत से उसके परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर देवेंद्र बडोली अमरीश त्यागी अनिल त्यागी योगेश त्यागी नितिन त्यागी गौरव पंडित आदि ने गांव मवी पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।
No comments:
Post a Comment