सरधना (मेरठ) पोषण अभियान के अन्तर्गत सरधाना परियोजना की 137 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन का वितरण ब्लाक प्रमुख द्वारा किया गया। स्मार्टफोन के प्राप्त होने से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कार्य सुविधाजनक हो जायेगा । इसमें पोषण ट्रैकर एप अपलोड है जिसमें गर्भवती महिला से लेकर बच्चों तक के वजन टीकाकरण, पोषाहार वितरण कार्य की फीडिंग की जायेगी जिससे का आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 15 रजिस्टरो से मुक्ति मिल जायेगी ।
ब्लाक प्रमुख सिमरन ठाकुर द्वारा बताया गया कि स्मार्टफोन प्राप्त होने से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कार्य अत्यन्त सरल हो जायेगा। आसानी से गर्भवती, महिला व बच्चों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी अपडेट कर सकेगी व अपने कार्य की सभी सूचनायें स्मार्टफोन में दर्ज कर लेगी। जिससे रजिस्टर के बोस से मुक्त मिल सकेगी । उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा करोना के समय में बहुत अच्छा कार्य किया गया। जिससे सभी बधाई की पात्र है। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को नया स्मार्टफोन प्राप्त होने व दीपावली की शुभकामनायें दी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि स्मार्टफोन के प्रशिक्षण का कार्य 25-25 के कलस्टर में किया जायेगा साथ ही 6 माह का फोनडाटा का रिचार्च भी जल्द ही खातों में पहुंचा दिया जायेगा । कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी विनील सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सुनीतभाटी, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमति सुबोध, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुनील कुमार, मुख्यसेविका विभासिंह उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment