सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

दौरे को लेकर मचा रहा रकम केंद्रों पर अधिकारियों को सब कुछ मिला ठीक

सरधना (मेरठ) सोमवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी कोमल बंसल ने क्षेत्र के कस्बा हर्रा में आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिसे लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री में हड़कंप मचा रहा। हालांकि बाल विकास परियोजना अधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चे भी उपस्थित मिले और आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी। कुछ जगह पर साफ सफाई को लेकर नाराजगी जताई तो। वहीं दूसरी ओर ज्यादातर केंद्र बच्चों से गुलजार दिखाई दिए और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों शिक्षा और जागरूकता के बारे में जानकारी देती हुई दिखाई दी। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी कोमल कंसल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्य की सराहना करते हुए सुचारू रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों को संचालित करने पर बल दिया। साथ ही कुपोषित बच्चों की सूचना देने व हाल ही में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिए गए स्मार्टफोन के जरिए सभी रिपोर्ट ऑनलाइन प्रेषित करने के निर्देश देते हुए शत-प्रतिशत डाटा फीडिंग के लिए भी बल दिया। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी ने लगभग एक दर्जन आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए संतोष जताया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भी राहत की सांस ली। वहीं दूसरी और बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण का दौर जारी रहेगा। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से आबिद अली रहे। जिन केंद्रों का निरीक्षण किया उनमें गुलबहार,सरिता चौहान,बिना तोमर,जीनत परवीन,अनीता रेशमा व सरिता के केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts