सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) गांव मटौर स्थित श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलिज में "राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा संरक्षण" के अंतर्गत श्रीमती निधि सक्सैना द्वारा सीनियर वर्ग व ममता मित्तल द्वारा प्राइमरी विभाग की छात्राओं को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई। प्रधानाचार्या डॉ. नीरा तोमर ने कहा कि लोगों को नदियों के तट को साफ रखने के लिए प्रेरित करना होगा। गंगा समेत अन्य नदियों में कूड़ा, पॉलिथीन और अन्य गंदगी नहीं डालने का संकल्प लेना होगा। हमेशा कपड़े का थैला इस्तेमाल करना होगा। घर के गंदे पानी की निकासी के लिए सोख्ताटैंक बनाएं। पूजा की बची सामग्री, केमिकल से बनी मूर्तियां गंगा समेत अन्य नदियों में विसर्जित नहीं करने का भी संकल्प लेना होगा। इसी के साथ श्रीमती रचना के निर्देशन में मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता कराई गई जिसमें कक्षा 12 की विशाखा ,तनु ,पायल की रंगोली को प्रथम स्थान मिला। रचना शर्मा ने कहा लोकतंत्र में लोकहितकारी सरकार चुनी जा सके इसके लिये हम सबको अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए ।कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनीता सुधा अस्थाना ममता कल्पना सविता उमा रचना ज्योति शालू नेहा चौहान शिखा रीटा लवि सोनिया आदि का सहयोग रहा

No comments:
Post a Comment