Meerut -नोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के प्रांगण में  प्राचार्या डॉ.अलका चौधरी जी के  संरक्षण में "दीपोत्सव स्नेह मिलन समारोह" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथि गण के रूप में संस्था के सचिव श्री राकेश कुमार गुप्ता  संस्था के अध्यक्ष दिनेश सिंघल  एवं संस्था के संयुक्त सचिव  प्रदीप सिंघल उपस्थित रहे। 

       कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण करके किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका चौधरी जी  अपने उद्बोधन में  सभी अतिथि गण का स्वागत करते हुए  बताया कि दीपावली दीपों का उत्सव है और आज यह उत्सव समस्त कनोहर लाल परिवार मिलकर मना रहा है। वर्तमान पीढ़ी आधुनिकता की दौड़ में अपने त्योहारों की मूल जड़ों एवं मूल भावनाओं एवं  परंपराओं से दूर होती जा रही है, ऐसे में एक शिक्षक का कर्तव्य  यह भी है कि वह ज्ञान के प्रकाश के साथ-साथ भारतीय परंपराओं का भी  संवर्धन करें क्योंकि  शिक्षा का ज्ञान ही वह प्रकाश है जो वास्तव में तमस को दूर करते हुए मनुष्य को आगे ले जाता है। शिक्षक नई पीढ़ी के निर्माण करता है और यह नई पीढ़ी ही देश का भविष्य एवम राष्ट्र निर्माता है।
इस वर्ष इस दीपोत्सव को सांकेतिक रूप से मनाते हुए यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी वर्षों में इस कार्यक्रम को भव्य  महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा जिसमें समस्त छात्राओं को उनके कौशल एवं गुणों को रोजगार उन्मुख बनाते हुए  आजीविका के श्रोत के अवसर  उपलब्ध कराए जायेंगे।
महाविद्यालय के सचिव राकेश कुमार गुप्ता  ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की अग्रिम सफलताओं की कामना की। महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी ने बताया कि महाविद्यालय में प्राचार्य जी की नियुक्ति नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के समय में होना नई उम्मीदों की प्राप्ति का  बड़ा स्रोत है। साथ ही नई शिक्षा नीति की चुनौतियों के समाधान पर भी बल दिया। महाविद्यालय द्वारा संचालित जीरो वेस्ट टू लैंडफिल के विषय में छात्राओं को अवगत एवं जागरूक किया। पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में अध्यक्ष जी ने बताया कि वर्तमान समय पर्यावरण में चुनौतियों के सक्रिय समाधान का है इस संदर्भ में उन्होंने जी-20 सम्मेलन पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष महोदय ने महाविद्यालय की स्किल कोर्स के विषय में भी छात्राओं को संबोधित किया। इसी के साथ उन्होंने महाविद्यालय के प्रोस्पेक्टस की थीम पर प्रकाश डालते हुए इमोशनल एवं रिलेशनशिप मैनेजमेंट की आवश्यकता पर बल दिया।  राजनीति विज्ञान विभाग की डॉ. विनीता गुप्ता जी ने छात्राओं के कौशल विकास के विषय में बताया।
इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता  में प्रथम स्थान पर b.a. तृतीय वर्ष की छात्रा निशा,  द्वितीय स्थान पर b.a. तृतीय वर्ष की छात्रा आरती, तृतीय स्थान पर b.a. तृतीय वर्ष की छात्राएं  डोली एवं श्रुति जैन रही। शालू एवं अवनी शर्मा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।समस्त छात्राओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए  गए।निर्णायक मंडल में डॉ. ज्योत्सना एवं ज्योति गुप्ता जी रहीं।
इसी क्रम में स्वीप  (पत्रांक संख्या 2201-04/2021-22 )  योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हेतु महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ अलका चौधरी जी के द्वारा मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई तथा मतदाता जागरूकता से संबंधित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा बुलबुल ने प्रथम स्थान, बी एड द्वितीय वर्ष  वर्ष की छात्रा प्रीति  ने द्वितीय स्थान, एम ए द्वितीय वर्ष की छात्रा रविता ने तृतीय स्थान, तथा b.a. तृतीय वर्ष की छात्रा शिखा एवं एम ए द्वितीय वर्ष की छात्रा अनु ने प्रोत्साहन स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर वर्ग और छात्राओं के द्वारा वोटर हेल्पलाइन एप भी डाउनलोड किया गया।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय  की नोडल अधिकारी सुश्री सिद्धि गुप्ता एवम श्रीमति सोनिका नागर जी हैं।
कार्यक्रम का संयोजन चित्रकला विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ ज्योत्स्ना जी ने  एवम संचालन  डॉ. राखी त्यागी जी द्वारा किया  गया। इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय की समस्त शिक्षिका गण , ऑफिस स्टाफ एवम सहायक वर्ग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी का सहयोग रहा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts