मेरठ। आईआईएमटी एकेडमी गंगानगर में दीपावली के पावन पर्व के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसने बच्चों ने इको फ्रेंडली दीपावली मनाने के संदेश के साथ अनेक मर्मस्पर्शी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का आरंभ भगवान गणेश एवं मां लक्ष्मी की वंदना से किया गया , इसके अतिरिक्त भाषण, नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य आदि कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया 'फैंसी ड्रेस' रहा जिसमें छात्रों ने रामायण के पात्रों की बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुति की। संपूर्ण कार्यक्रम ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री योगेश मोहन जी ने आईआईएमटी परिवार के सभी सदस्यों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य सीमा जैन जी ने भी सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं सुरक्षित रहकर दिवाली मनाने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।

No comments:
Post a Comment