सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट सरधना (मेरठ) 7 दिसंबर को दबथुवा गांव में होने वाली सपा- रालोद महागठबंधन की महारैली को सफल बनाने के लिए वसीम राजा ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराया । युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा ने सिवाल खास विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पार्टी हर वर्ग के हितों के लिए संघर्षरत है उन्होंने ग्रामीणों एवं किसानों से एकजुटता का आह्वान किया। और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा- रालोद गठबंधन को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। मंगलवार को क्षेत्र के जटपुरा सिंधवाली पूठ आदि गांव में जनसंपर्क किया। युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वसीम राजा ने कहा कि चौधरी चरण सिंह व अजित सिंह हमेशा गरीबों,किसानों, मजदूरों, व्यापारियों की लड़ाई लड़ते चले गये। वसीम राजा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की बिल्कुल भी परवाह नहीं कर रही। किसानों का अभी तक गन्ना भुगतान मय ब्याज के नहीं किया गया है। इसके अलावा पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि कर किसानों की कमर तोड़ने का काम सरकार द्वारा किया गया है। वसीम राजा ने कहा की 7 दिसंबर को दबथुवा गांव में सपा रालोद महागठबंधन की रैली होने जा रही है । जिसे सपा मुखिया अखिलेश यादव व रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत संबोधित करेंगे उन्होंने सभी से रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की । इस दौरान तुषार कलीना भूपेंदर डबास बाबूराम सेनी वसीम चौहान इमरान चौहान बबलू परधान आकाश चौधरी अखिलेश प्रधान आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment