सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) सरूरपुर विकास खंड  के गांव मुल्हेड़ा में ब्लॉक प्रमुख ठाकुर मनोज चौहान ने 6 लाख रूपये की लागत से बनने वाले इंटरलॉकिंग रास्ते का उद्घाटन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रमुख का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख ठाकुर मनोज चौहान ने बताया कि पंचम व 15 वें वित्त आयोग योजना के अन्तर्गत गांव मुल्हेड़ा में लगभग 6 लाख रूपये की लागत से इंटरला‌किंग रास्ते का निर्माण कराया जाएगा। जिसका निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कराया जाएगा। क्षेत्र पंचायत सरूरपुर की तरफ से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख मनोज चौहान ने कहा कि विकास खंड के सभी गांवों में भरपूर विकास कराया जाएगा। वहीं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया। साथ ही कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास के तहत कार्य कर रही है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts