सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

 सरधना (मेरठ) सोमवार की रात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख जयचंद त्यागी भगत जी  का लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया जिनका मंगलवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया जहां उनके अंतिम संस्कार में जिले भर की तमाम हस्तियां शामिल हुई। जयचंद भगत जी 20 साल रोहटा ब्लॉक के प्रमुख एवं तीन योजना जिला पंचायत सदस्य रहे मेरठ के पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित कांग्रेस के महत्वपूर्ण पदों पर रहकर उन्होंने पार्टी को मजबूत करने का काम किया । जयचंद त्यागी भगत जी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव ग्राम बनवारीपुर ब्लॉक रोहटा में कांग्रेस की परंपरा के अनुसार कांग्रेस के पीसीसी सदस्य हरिओम त्यागी (खरखौदा) ने जयचंद त्यागी भगत जी के भतीजे अरुण कुमार त्यागी ने अंतिम सलामी दी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोनिंदर सुद वाल्मीकि,पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश शर्मा, जिलाध्यक्ष विनोद गोगा, ब्लॉक अध्यक्ष ओंकार शर्मा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जवाहर सिंह पूर्व ब्लाक अध्यक्ष और सलीम चौहान, जानी ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय, मनोज चौहान कुराली,राहुल जलोदिया, दयाल त्यागी,विनोद प्रधान ने अपने महान नेता स्वर्गीय जयचंद त्यागी भगत जी को सलामी देते हुए कांग्रेस के तिरंगे झंडे में अंतिम अंतिम विदाई कराई। इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा (पूर्व विधायक) गुलाम मोहम्मद, पूर्व विधान परिषद सदस्य जगत सिंह, विधायक जितेंद्र सतवाई, विजेंद्र प्रमुख कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवनीश काजला आदि वरिष्ठ लोग मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts