संयुक्त पंजाबी संघ का किया गठन 
मेरठ,। राजनीति में अपनी सक्रिय भागीदारी के लिए मेरठ का पंजाबी समाज एकजुट हो गया है। कई पंजाबी संगठनों ने एक होकर संयुक्त पंजाबी संघ का गठन करके विधानसभा चुनाव में टिकट की ताल ठोंक दी है।
2022 के विधानसभा चुनावों में मेरठ शहर की एक सीट से टिकट दिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को संयुक्त पंजाबी संघ की बैठक हुई। गढ़ रोड स्थित होटल हार्मनी इन में आयोजित बैठक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक हालात और समाज की स्थिति पर विचार किया गया। पंजाबी समाज के लोगों ने कहा कि पंजाबी समाज हमेशा से राजनीतिक रूप से जागरूक रहा है, लेकिन उसे राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं दिया जाता। अगले चुनावों में मेरठ शहर की तीन विधानसभा सीटों में से एक सीट पर पंजाबी समाज से किसी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए।



बैठक में भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों द्वारा पंजाबी समाज की उपेक्षा पर रोष व्यक्त किया गया। बैठक में कहा गया कि मेरठ में 50 हजार से ज्यादा पंजाबी समाज के मतदाता है। इस बार एक सीट से पंजाबी समाज के व्यक्ति को टिकट दिया जाए। बैठक में भाजपा से एक सीट पर टिकट देने की मांग की गई। इस बैठक में सुरेश छाबड़ा, नवीन अरोड़ा, मनोज बाटला, राज कोहली, सुरेश सज्जनहार, सरदार दलजीत सिंह, विक्की तनेजा आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts