सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) सरधना क्षेत्र के कुलंजन गांव में स्थित कम्पोज़िट विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यक्रम एवम रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरधना तहसील दार नटवर लाल रहे । अध्यक्षता कम्पोज़िट विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौलाना मौहम्मद रिज़वान ने की तथा संचालन डॉ फुरक़ान अहमद सरधनवी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार सरधाना नटवर लाल ने 18 वर्ष के सभी युवक एवं युवतियों को वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया। तथा वोट बनवाने की प्रक्रिया को भी बताया और मतदान की अहमियत को भी बताया। विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सरधाना लक्ष्मी कान्त ने भी मतदाता जागरूकता अभियान पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस के बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा स्लोगन लिखी तख़्तियों के साथ विद्यालय स्टाफ की मौजूदगी में पूरे गाँव में मतदाता जागरूकता रैली निकाल भी निकाली गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक मास्टर राजीव गोस्वामी, उच्च प्राथमिक विद्यालय मदारपुरा के प्रधानाध्यापक शरद चौहान, अध्यापक सलाउद्दीन, नागेंद्र, अमित शर्मा, करिश्मा मैडम, आशा मैडम , सोनम मैडम, सरिता मैडम आदि उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment