दोनों विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को भेषण विज्ञान के क्षेत्र में एक साथ कार्य करने का अवसर मिलेगा
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ और गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार ने एक नये युग ही शुरूआत करते हुए भेषण विज्ञान (एपिस्टमेलाॅजी) के क्षेत्र में संयुक्त रूप से कार्य करने के लिये एमओयू साईन किया है। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री प्रो. एचएस सिंह और गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.रूपकिशोर शास्त्री ने इस महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करते हुए इसे दोनों विश्वविद्यालय के छात्रों के हित में बताया।
गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार के साथ एमओयू साईन होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री प्रो. एचएस सिंह ने कहा कि यह एमओयू साईन होने के बाद दोनों विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को भेषण विज्ञान के क्षेत्र में एक साथ कार्य करने का अवसर मिलेगा। तकनीक, शोध अनुसंधान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने पांच पेटेंट फाइल किये हैं और दो पब्लिश हो चुके हैं और एक ग्रांट हो चुुका है। उन्होंने आशा व्यक्त की के दोनों विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिक संयुक्त रूप से शोध व अनुसंधान के क्षेत्र में नयी विद्याएं विकसित करने में सफल होंगे।
गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि आईआईएमटी विश्वविद्यालय का सहयोग मिलने से अनुसंधान के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे गुरूकुल कांगड़ी के छात्रों को अत्यंत लाभ मिलेगा। दोनों संस्थानों के विद्यार्थी इस महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर होने के बाद एक साथ मिलकर तकनीक व शोध अनुसंधान के क्षेत्र में प्रगति करेंगे।
इस अवसर पर गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा.सुनील कुमार ने आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एचएस सिंह को विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे शोध कार्यों से अवगत कराया। गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की ओर से भेषण विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. सत्येन्द्र राजपूत ने आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एचएस सिंह को सम्मानित किया।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री योगेश मोहनजी गुप्ता ने दोनों विश्वविद्यालय के छात्रों के लिये महत्वपूर्ण और अत्यंत लाभकारी एमओयू साईन होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आईआईएमटी विश्वविद्यालय छात्र हित में प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ मिलकर कार्य करता रहा है। आईआईएमटी और गुरूकुल कांगड़ी के छात्र तकनीक और शोध अनुसंधान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने में सफल होंगे।
आईआईएमटी समूह के एमडी श्री मयंक अग्रवाल जी ने कहा कि शोध और अनुसंधान के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर आईआईएमटी के छात्रों ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त की हैं। इस एमओयू होने के बाद दोनों विश्वविद्यालय के छात्र जनहित में शोध और अनुसंधान कर राष्ट्र के विकास में योगदान देंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts