मेरठ।लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नर्सिंग कालेज में भारत सरकार द्वारा नामित राष्ट्रीय मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्ट्टीयूट हेतु जिला संवेदीकरण सभा का आयोजन मेडिकल कॉलेज आडिटोरियम में किया गया।
सभा के मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम सिटी मेरठ दिवाकर सिंह उपस्थित रहे। नेशनल प्रोग्राम ऑफिसर डॉ गीता छिब्बर ने बताया कि इस कोर्ष का आरंभ देश में मातृ-मृत्य दर एवम शिशु-मृत्यु दर को कम करने की दृष्टि से किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ आरसी गुप्ता, डॉ अंचिता पाटिल बीएमजीएफ, डॉ एके कन्नौजिया स्टेट नोडल फॉर मिडवाइफरी, डॉ लीला कैलब सीनियर एडवाइजर वाइट रीबन अलाइंस आफ इंडिया, डॉ नितिन गुजराती जोनल कॉर्डिनेटर यूनीसेफ, डॉ अखिलेश मोहन मुख्य चिकित्साधिकारी मेरठ, डॉ नदीम अख्तर जपाइगो, श्रीमती मैरी वीणा प्रधानाचार्या नर्सिंग कालेज मेरठ, डॉ. ईश्वरी देवी बत्रा जिला महिला चिकित्सालय मेरठ, डॉ. पूजा शर्मा एसीएमओ (आर सी एच) मेरठ, श्रीमती अभिलाषा डोनाल्ड जपाइगो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्य गण, नर्सिंग कालेज स्टाफ गण, कर्मचारीगण, छात्र-छात्रायें एवम पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts