विजेताओं को नकद इनाम व बादाम से नवाजा गया 

 मेरठ। चौधरी चरण विवि के रूस्तम ए  दारा सिंह कुश्ती स्टेडियम  में गुरूवार को मेरठ -हापुड लोकसभा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें महिला व पुरूष मल्ल ने बढचढ कर शिरकत की। प्रतियोगिता में विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

  प्रतियोगिता का शुभांरभ मुख्य अतिथि पश्चिमी उत्तर प्रदेश संघ के प्रभारी कर्मवसीर सिंह,सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, दक्ष्णि विधायक सोमेन्द्र तोमर ने किया। प्रतियोगिता  की शुरूआत बालिका वर्ग से  आंरभ हुई।42 किलोग्राम भार वर्ग सोनिया, फस्र्ट नीलम द्विती, अंकिता तृतीय, राशि तृतीय 46 किलोग्राम भार वर्ग में निशा तोमर प्रथम ईशा तालिया नृत्य सिया तृतीय सिद्धि तृतीय और 55 किलोग्राम भार वर्ग में दीक्षा तोमर प्रथम हेमलता स्वाति तोमर तृतीय और हिमानी तृतीय 58 किलोग्राम भार वर्ग में इंदु तोमर प्रथम सोनम द्वितीय द्वितीय कंचन  दीक्षा तृतीय 62 किलोग्राम भार वर्ग में लीजा तोमर प्रथम श्वेता तोमर द्वितीय वंशिका गोस्वामी खुशी रही।  पुरुष वर्ग में 50 किलोग्राम भार वर्ग में विशाल तोमर प्रथम सागर वर्षीय शाहिद तृतीय राहुल तृतीय 61 किलोग्राम भार वर्ग में मानव शर्मा प्रथम मुकुल द्विवेदी और जो सिंह तृतीय निशान तृतीय 74 किलोग्राम भार वर्ग में सौरव विकल प्रथम अली मोहम्मद द्वितीय मोनू तृतीय अरविंद 13 किलोग्राम भार वर्ग में अभिषेक कर प्रथम बादल द्वितीय अंकितसोम व विशाल कोचर रहे। इस अवसर पर निर्णायक के रूप में जेपी यादव,मोहम्मद सलीम,ललित कुमार, यशवीर सिंह, जगमिंदर सिंह तोमर, राजेश तोमर, श्रीपाल सिंह , विजेंद्र सिंह रहे। इस अवसर पर अश्वनी गुप्ता मुख्य संरक्षक जिला कुश्ती संघ मेरठ और  मूलचंद चौधरी क्रीड़ा भारती आदि रहे ।



 प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पहलवान को 3100 रुपए द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले पहलवान को 2100 रुपए रुक तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1100 १100 और प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5 किलो बादाम की गिरी एक ट्रैक सूट एक मोमेंटो और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को भी 3 किलो बादाम की गिरी एक ट्रैक सूट और मोमेंटो  तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले पहलवान को 2 किलो बादाम गिरी एक ट्रैक सूट एक मोमेंटो देकर के मुख्य  अतिथि कर्मवीर सिंह  ने सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्यअतिथि ने कुश्ती कोच जबर सिंह सोम को गदा देकर सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts