बाजार में नकली नोट चलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार 

मेरठ -मेडिकल पुलिस ने बाजार में नकली नोट चलाने वाले दो आरोपी हिमांशु अग्रवाल निवासी माधवपुरम एवं राशिद निवासी ललियाना किठौर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों की तलाशी के दौरान पुलिस ने 100 के 3500 नकली नोट बरामद किए। दोनों आरोपियों को नक़ली नोट सप्लाई करने वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।पुलिस ने मेडिकल गेट नंबर-एक से इन्हें पकड़ा। दोनों अलग-अलग दुकान पर सामान खरीद रहे थे। दोनों ने 100-100 के नकली नोट थमाए। आरोपियों ने बताया कि एक युवक ने उनको पैसा दिया था।

उसका नाम और पता अब तक नहीं बताया गया है। हिमांशु से 1600 और राशिद से 1900 रुपये बरामद किए गए। हिमांशु के पिता की माधवपुरम में किराना की दुकान है।यहां हिमांशु भी बैठता है। वहीं राशिद के पिता उवेद किसान है। दोनों आरोपी पढ़ाई कर रहे है। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि अभी छानबीन जारी है। उन्होेंने बताया कि नकली नोट के सप्लायरों से जुड़े नेटवर्क तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts