एसएसपी ने घायल को अस्पताल पहुंचाया

 

मेरठ-मवाना थाना क्षेत्र में एक बाइक तेज रफ्तार में मवाना की तरफ जा रही थी, वहीं एक बाइक मवाना से मेरठ की तरफ आ रही थी। जिसके चलते बाइक सवार अपना नियंत्रण खो बैठा और बाइक मवाना की तरफ से आ रही वैगनार कार के नीचे आ गई। वैगनार एक पुलिस कर्मी की थी। जिसमें वह अपने परिवार के साथ मेरठ जा रहा था। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके साथ ही मौके पर मौजूद लोग प्रत्यादर्शी बने रहे। मौके से गुजर रहे वरिष्ठ पत्रकार और जिले के कप्तान प्रभाकर चौधरी ने मानवता की मिसाल पेश की। पत्रकार ने युवक को वैगनार के नीचे से बाहर निकाला। वहीं मौके से गुजर रहे जिले के कप्तान ने भीड़ को देख गाड़ी रोक ली। जिसके बाद एसएसपी ने मौके पर मौजूद लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली।
लोगों ने एंबुलेंस को फोन कर दिया था, लेकिन उस समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची। जिसके बाद बिना समय गवाए एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने घायल को अपनी गाड़ी में इलाज के लिए अस्पताल ले गए। इसके साथ ही युवक का पूरा शरीर खून से लथपथ था। डॉक्टरों द्वारा घायल का इलाज किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts