सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट-----

सरधना (मेरठ) कस्बा हर्रा में राष्ट्रीय हर्रा सेवा समिति ने बाल्मिकी समाज की निर्धन लडकी की शादी कराई। इसके लिए जहां परिजनों को आर्थिक सहायता दी वहीं, जरूरी सामान देकर उनका सहयोग किया। जिससे बाल्मिकी समाज की निर्धन लडकी का विवाह विधिविधान से संपन्न कराया गया।

कस्बा हर्रा में सोमवार को राष्ट्रीय हर्रा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आस मौहम्मद चौहान ने बताया कि बीते कुछ दिनों पहले समिति के सदस्यों ने निर्धन बेटियों के विवाह के लिए सर्वे करते हुए समिति की ओर से सहयाेग करने की बात कही गई थी। जिसे लेकर पूर्व में भी समिति द्वारा कस्बे में कई निर्धन बेटियों की शादी कराई गई है. सोमवार को समिति ने बाल्मिकी समाज की एक निर्धन बेटी की शादी में अपनी सामर्थ्य के अनुसार उनकी मदद करने का काम किया। समिति के सदस्यों के द्वारा लडकी की शादी के लिए कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फर्नीचर, व साज-सज्जा के सामान सहित अन्य जरूरी सामान उपहार स्वरूप भेंट किया। साथ ही नवविवाहिता को उनके नए जीवन की शुरुआत का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मुजम्मिल बाबा, आस मोहम्मद चौहान, मास्टर असजद फानी, गुलज़ार, उमर मोहमद, नूर मोहम्मद प्रधान, जावेद चोहान, आबिद, शौकीन, प्रिंस कुमार, मौहम्मद अली, दीन मौहम्मद, अब्दुल सलाम, खालिद चौहान, हाजी यूसुफ, इमरान, आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts