सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) कोविड-19 टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को जनसमुदाय तक पहुंचाने के चलते सोमवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसके अग्रवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरूरपुर का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने चिकित्सकों के आने के समय से लेकर प्रत्येक वार्ड का निरक्षण किया। जहां सेवाएं बेहतर मिलने पर उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की प्रशंसा की।

सोमवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसके अग्रवाल ने सरूरपुर सीएचसी पर पहुंच कर औचक निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण की प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट, उपस्थिति रजिस्टर, भ्रमण पंजिका आदि दस्तावेजों का नजदीकी से अवलोकन किया। साथ ही स्टॉक रजिस्टर, डेड स्टॉक रजिस्टर में दवाइयों की प्रविष्टि का अवलोकन करते हुए मौके पर मौजूद फार्मासिष्ट प्रवीण कुमार को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने प्रसव कक्ष रजिस्टर, रात्रिकालीन ड्यूटी रोस्टर का अवलोकन भी किया। दस्तावेज के निरक्षण के बाद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी के प्रत्येक वार्ड में पहुंच कर उनका निरक्षण किया। वहीं, बेहतर रख रखाव को लेकर उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर ओपी जायसवाल की भूरी-भरी प्रशंसा की। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉo उमेश त्यागी, एआरओ विजय पाल सिंह, ब्लॉक लेखा प्रबंधक, मोहम्मद खालिद आदि से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने विभिन्न जानकारी ली। साथ ही सीएचसी पर आने वाली समस्याओं के बारे में भी जाना। जिनके जल्द निस्तारण की बात कही।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts