सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) थाना रोहटा क्षेत्र के गांव डूंगर में सोमवार को तहसील टीम ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शमशान घाट की भूमि को  कब्जामुक्त कराया। इस दौरान कब्जाधारकों ने विरोध करते हुए हंगामा किया। वहीं, मौजूद प्रधानपति के साथ कब्जाधारकों ने मारपीट की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। जिसके बाद शमशान को कब्जामुक्त कराते हुए तहसील टीम ने पैमाइश के आधार पर गन्ने की फसल को कटवाकर पोल खड़े कराए।
 गांव डूंगर में शमशान की भूमि पर पिछले करीब सत्तर साल से गांव निवासी शौराज पुत्र हरवंश ने कब्जा करते हुए फसल बुआई करता आ रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम प्रधान आशा चौधरी ने एसडीएम से मामले में कार्रवाई की मांग की थी। जिसमें अधिकारियों के आदेश पर टीम कई बार मौके पर गई और पैमाइश करते हुए अवैध कब्जे रिपोर्ट एसडीएम को दी। वहीं, डेढ़ माह पहले कब्जाधारक ने तहसील टीम से एक माह का समय मांगते हुए मौके पर खड़ी गन्ने की फसल काटने की बात कही थी। लेकिन इसके बावजूद आरोपियों ने शमशान की भूमि को कब्जामुक्त नहीं किया। जिसके चलते सोमवार को एसडीएम मेरठ संदीप भागिया के निर्देश पर नायब तहसीलदार को टीम और मयफोर्स के साथ मौके पर भेजा गया। इसी दौरान वहां मौजूद कब्जाधारक शौराज सिंह व उसके पुत्रों ने विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। इसी विरोध के दौरान कब्जाधारक के पुत्रों ने प्रधान पति अरविंद सांगवान के साथ मारपीट की कोशिश की। ती पुलिस ने आरोपियों को हिरासत लेते हुए थाने भेज दिया। जिसके बाद नायब तहसीलदार राधेश्याम गौड के नेतृत्व में टीम ने पैमाईश करते हुए निशान लगाए। जिसके बाद मौके पर खड़ी गन्ने की फसल को कटवाया। इस दौरान साढ़े चार सौ मीटर शमशान घाट की भूमि को कब्जामुक्त कराया। इस दौरान तहसील टीम ने पैमाईश के आधार पर पोल खड़े करते हुए भूमि की जुताई कराकर समतल कराया। तहसील टीम ने बताया कि करीब सत्तर साल से आरोपी पक्ष ने शमशान की भूमि पर अवैैध कब्जा करते हुए फसल की बुआई करते आ रहे ‌थे। हालां‌कि विरोध की स्थिति देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहा। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र सिंह ने शमशान की भूमि को कब्जामुक्त कराने के दौरान हंगामा व विरोध करने के मामले में आरोपी ब्रजपाल व मुखरी पुत्रगण शौराज, विनय पुत्र नरेश को शांतिभंग में चालान करने की बात कही है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts