कूदने से पहले वीडियो बनाकर परिवार वालों को भेजा, कांस्टेबल ने जान पर खेलकर युवक को बचाया

सरधना। एक युवक ने कर्ज और पत्नी से चल रही मुकदमेबाजी से त्रस्त होकर पहले वीडियो बनाकर परिजनों को भेजी, और इसके बाद गंगनहर के तेज प्रवाह में छलांग लगाकर जान देने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद कांस्टेबल अंकित खरे ने अपनी जान पर खेलकर उसको पानी से बाहर निकालकर जान बचाई।
जारी की गई वीडियो के अनुसार रोबिन तोमर पुत्र सत्यपाल सिंह तोमर पल्लवपुरम अक्षरधाम का रहने वाला है। उसके पिता के लखनऊ निवासी सत्यवान सिंह राठौर पर पांच लाख और ब्रजभूषण वर्मा पर नौ लाख रुपये हैं। इन्होंने साढ़े चार लाख रुपये का चेक दिया, लेकिन वो बाउंस हो गया। 2019 से मुकदमा लड़ते लड़ते कर्ज में डूब गया। 2016 में प्रेम विवाह करके घर बसाया, लेकिन पत्नी ने कोर्ट में कई झूठे केस चला रखे हैं। कर्ज और तनाव के चलते अपनी मर्जी से सुसाइड करने की बात कहते हुए उसने सलावा जाकर ही मोबाइल से वीडियो बनाया, और अपने परिवार वालों को भेज दिया। इसी के साथ उसने अपना मोबाइल चार्ज करने के बहाने में पुलिस चौकी में मौजूद हेड कांस्टेबल दीपचंद की सुपुर्दगी में दिया। इसके बाद वह गंगनहर में छलांग लगाने के लिए अपने आपको मानसिक रूप से तैयार करने लगा। दूसरी ओर उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए हेड कांस्टेबल दीपचन्द ने उसका मोबाइल चेक किया। जिसमें उसका 2.43 मिनट का वीडियो देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल कांस्टेबल अंकित खरे को अवगत कराते हुए युवक को बचाने के प्रयास शुरू किए। लेकिन उनके देखते ही देखते रोबिन ने गंगनहर के तेज प्रवाह में छलांग लगा दी। जिसको बचाने के लिए अंकित खरे भी अपनी जान की परवाह न करते हुए लिए गंगनहर के तेज बहाव में कूद गया। और जैसे तैसे करके उसे पानी से बाहर निकालकर परिजनों को मौके पर बुला लिया।   

No comments:

Post a Comment

Popular Posts