बरवाडीह। बरवाडीह प्रखण्ड के मोरवाई पंचायत अंतर्गत मिशन स्कूल के समीप किसान उर्मिला चम्पिया के घर मे मंगलवार की रात को आग लग गई जहाँ इस घटना में घर के आंगन औऱ कमरे में रखी गई लगभग तीन सौ बोझा से अधिक धान जलकर खाख हो गई। घटना को लेकर उर्मिला चम्पिया के बेटे अमरदीप टोपनो ने बताया कि घटना की रात में परिवार को सभी लोग सोये हुए थे जहाँ रात में शौच के लिए उठे तो देखे की आग लगा हुआ है जिसके बाद घर के सभी सदस्यों को उठा कर आग बुझाने में जुट गए काफी प्रयास औऱ मस्कत के बाद आग में काबू पा कर गाय समेत अन्य जवानों पर रखा हुआ धान को तो बचा लिया पर आंगन औऱ कमरे में रखा हुआ धान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया साथ ही घर भी आधा से अधिक जलकर बर्बाद हो गया जिसके कारण पूरे साल की खेती की मेहनत बेकार हो गई है। उधर मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने कहा कि मामले की नियम संगत जांच करवा कर सरकार के प्रावधान के अनुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा इसको लेकर पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment