बरवाडीह। प्रखंड मुख्यालय के रेलवे कॉलोनी अंतर्गत सुभाष चौक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा जागृति क्लब के द्वारा काली पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया जहां गुरुवार की रात 12 बजे काली पूजा महोत्सव की शुरुआत मां काली की प्रतिमा स्थापना और पूजा अर्चना से की गई। काली पूजा महोत्सव को लेकर युवा जागृति क्लब के द्वारा पूरे परिसर को दुल्हन की तरह सजाने का काम किया गया है जहां बेहतरीन लाइटिंग के साथ-साथ फूलों की सजावट लोगों को अपनी और आकर्षित करने का काम भी कर रही है वही काली पूजा महोत्सव को लेकर क्लब के माध्यम से शुक्रवार के दिन पूजा अर्चना और हवन के बाद महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां इस कार्यक्रम में रेलवे के सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय सेन वर्मा के द्वारा मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद के वितरण करने का काम किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं में उपस्थित होकर महाप्रसाद लेने का काम किया। वही आज शनिवार को मां काली की प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय धड़धड़ी नदी में किया जाईगा। इस दौरान मौके पर अपना अधिकार अपना सम्मान मंच की सचिव सन्तोषी शेखर, नमो ऐप के लोकसभा संयोजक दिलीप सिंह यादव, युवा जागृति क्लब के अध्यक्ष दीपक राज (दीपू), साहिल सिंह, साजन सिंह प्रभाकर, ओम प्रकाश मेहता, कुंदन चौहान, अभिषेक कुमार पासवान, आशीष कुमार पासवान, यश कुमार पासवान, विद्याभूषण सिन्हा, दीपक चंद्रा, उज्जवल सिंह, आंचल सिंह, अनूप कुमार, सागर कुमार, अविनाश कुमार राय, लालू राय, मंटू पासवान, सोमु कुमार वर्मा समेत काफी संख्या में युवा जागृति क्लब के सदस्य पदाधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts