छपरा (सारण)सारण जिले के गरखा प्रखंड के कोठियां नरांंव में अवस्थित उत्तर बिहार का सुप्रसिद्ध सूर्यमंदिर में छठ पर्व मनाने के लिए प्रदेश के कोने कोने से पर्व करने वाले छठव्रती आस पास के गांव में आना शुरू हो गया है।
सूर्य मंदिर सेवा समिति द्वारा परिसर के साफ सफाई, रास्ते एवं जलकुण्ड में अत्यधिक पानी होने के कारण कुण्ड के सभी सीढ़ी डुबने से सेवा समिति एवं ग्रामीणों ने चिंता जाहिर की है। इसके साथ ही प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से सहयोग की अपील सेवा समिति की ओर से किया है। दीपावली के पूर्व से ही सूर्य कुंड के चारों ओर छठ पर्व हेतु परीजनो ने  सूर्य सोपोता बनाना शुरू कर दिया है।इस साल छठ पर्व शुरुआत करने वाले व्रती की संख्या भी अधिक होने की संभावना है।
सूर्य मंदिर सेवा समिति द्वारा आस पास के गांवों से चंदा लेकर सूर्य मंदिर परिसर का विकास एवं रखरखाव के साथ सूर्यमंदिर की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर दिलाने हेतु प्रयासरत है। सूर्य मंदिर के पुजारी फलहारी बाबा, रामेश्वर दास जी महाराज,फुलकांत तिवारी, राजेश कुमार तिवारी, राकेश कुमार सिंह, अमरजीत कुमार उर्फ लड्डु,श्रवण कुमार, निलेश कुमार, शिक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता, राकेश कुमार मुख्य रूप से सामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts