दिल्ली, यूपी सहित इन राज्यों में बारिश की चेतावनी
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश के कई हिस्सों में 2 दिन से लगातार बारिश हो रही है। केरल में लगातार हो रही बारिश से हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। यहां बाढ़ और भूस्खलन से अब तक कुल 35 लोगों की जान गई है, जबकि 8 लापता हैं। उत्तर भारत की बात करें तो मध्यप्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में भी बारिश जारी है।
उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए आरेंज जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार धाम यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है। आज स्कूलों को बंद रखा गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में आज सुबह से ही तेज बारिश देखने को मिल रही है, जिससे तापमान भी काफी नीचे लुढ़क गया है।
इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
स्काईमेट वेदर के मुताबित अगले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और मध्य भागों, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, सिक्किम, असम, मेघालय, तटीय ओडिशा, झारखंड के कुछ हिस्सों और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
No comments:
Post a Comment