संवाददाता
बरवाडीह। जिला उपायुक्त अबु इमरान और पुलिस कप्तान अंजनी अंजन के निर्देश पर सोमवार को थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई मामलों का निबटारा किया गया।
इस मौके पर अंचलाधिकारी राकेश सहाय के साथ थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह मौजूद थे। थाना दिवस के दौरान 4 मामले आये जिनमे चपरी के जमीनी विवाद के दौरान दोनों पक्ष की उपस्थिति में सुनवाई क़ी गई जिसमें दोनो पक्ष की सहमति नहीं बनने के कारण मामले को एसडीओ न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गया।
वहीं छेचा कब्रिस्तान में शेड के निर्माण के जमीनी विवाद को लेकर ग्रमीणों के द्वारा आवेदन पर सुनवाई करते हुए निर्माण कार्य पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगाते हुए 1 नवम्बर को दोनो पक्ष को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। दो अन्य मामले की सुनवाई के दौरान दोनों पक्ष उपस्थित नहीं होने के कारण अगले तिथि तक लिए टाल दिया गया।
अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने कहा कि थाना दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि जमीनी विवाद से जुड़े किसी मामलों के सही तरीके से सुनवाई करते हुए निपटारा स्थानीय स्तर पर कराया जाए। थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने कहा की थाना दिवस के माध्यम से आने वाले मामलों को त्वरित निष्पादन करना पहली प्राथमिकता है।

No comments:
Post a Comment