संतान से प्रताड़ित माता-पिता करें तहसील व जिले स्तर पर गठित अधिकरण में शिकायत

राष्ट्रीय हेल्पलाईन ऐल्डर लाईन 14567 पर वरिष्ठ नागरिक काॅल कर प्राप्त करे हर प्रकार की सहायता

अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर वरिष्ठ नगारिकों अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेट कर किया सम्मानित

   मेरठ।जिला समाज कल्याण अधिकारी मौ0 मुश्ताक अहमद ने बताया कि आज उत्तर प्रदेष राज्य वरिष्ठ नागरिक नीति के अन्तर्गत शासन के निर्देषों के क्रम में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह व जागरूकता षिविर का आयोजन समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दादा-दादी निवास वृद्धाश्रम दुल्हेडा चुंगी रूडकी रोड मोदीपुरम निकट शोभित यूनिवसिर्टी में किया गया। कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंजू काम्बोज, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रषासन डा. श्रीराम प्रेमी, संयोजक संयुक्त पेंषनर कल्याण समिति, श्री ए0के0 कौषिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।




जिला समाज कल्याण अधिकारी मो0 मुष्ताक अहमद द्वारा उत्तर प्रदेष राज्य वरिष्ठ नगारिक नीति के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न सुरक्षा उपायों, शान्तिपूर्वक, सुरक्षित एवं सम्मान जनक ढंग से जीवन यापन करने हेतु शासन की नीतियों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी आमंत्रित किया गया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी मो0 मुष्ताक अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय हेल्पलाईन ऐल्डर लाईन 14567 के द्वारा किसी भी तरीके की मदद के लिए वरिष्ठ नागरिक काॅल कर सहायता प्राप्त कर सकते है। उत्तर प्रदेष माता-पिता भरण-पोषण कल्याण नियमावली-2014 के अन्तर्गत प्रत्येक तहसील व जिले स्तर पर अधिकरण का गठन के विषय में अवगत कराया गया है कि यदि कोई सन्तान अपने माता-पिता को परेषान/प्रताड़ित करता है, तो उनके जीवन, सम्पत्ति व सम्मान को सुरक्षित रखने के लिए अधिकरण में षिकायत कर सकते है व भरण-पोषण भत्ता हेतु मांग कर सकते है।
उपस्थित वरिष्ठ नगारिकों को मुख्य अतिथियों द्वारा अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया व वृद्धाश्रम में आवासित वृद्धजनों को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  अंजू काम्बोज के द्वारा वस्त्र भेट किये गये ।
इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंजू काम्बोज, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी-प्रषासन डा0 श्रीराम प्रेमी, संयोजक संयुक्त पेंषनर कल्याण समिति,  ए0के0 कौषिक, सेवानिवृत्त कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts