मेरठ। रुपये के विवाद में चाय बेचने वाले युवक को उसी के ही मोहल्ले के नशेड़ी ने गोली मार दी। युवक को गंभीर हालात में पहले मेडिकल अस्पताल भर्ती गया। लेकिन हालत की गंभीरता को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहीं आरोपी मुसतकीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

       एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि सोमवार की शाम रुपये मांगने पर नशेड़ी ने युवक पर गोली चला दी। जिससे दो गोली लगने से चार बेचने वाला युवक गिर पड़ा। आसपास के लोग दौड़े तो आरोपित अवैध असलाह लहराते हुए फरार हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत में जसवंत राय के लिए रेफर कर दिया। उसके बाद हालत अधिक बिगड़ने पर दिल्ली के ​लिए रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। इसी दौरान काफी मशक्कत के बाद आरोपी को पुलिस ने रामताल वाटिका के पास से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से असलाह भी बरामद कर लिया गया है।
रेलवे रोड थाना क्षेत्र के यासिर बिजली वाली गली मकबरा डिग्गी निवासी मोहम्म्द कासिफ की घर के पास चाय की दुकान है। रात को वह दुकान पर ही मौजूद थे। तभी मोहल्ला निवासी मुस्तकीम नशे की हालत में दुकान पर पहुंचा और चार बनाने के लिए कहा। चाय पीने के बाद जब कासिफ ने उससे रुपये मांगे तो कहासुनी हो गई। आरोप है कि मुस्तकीम ने तमंचे से पांच राउंड फायरिंग कर दी। एक गोली कासिर्फ की गर्दन तो दूसरी जबड़े में लग गई। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपित तमंचा लहराते हुए फरार हो गया। आनन-फानन में घायल को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। परिजन उसे सुशीला जसवंत राय अस्पताल ले गए। वहां पर हालात बिगड़ने पर उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts