न करें ग्रामीण क्षेत्र का दौरा,गांव में कार्यक्रम से बनाए दूरी
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने लखीमपुर खीरी में हुई घटना के बाद अपने आवास पर एकत्र हुए सैकड़ों किसानों का आहवान किया कि वे हिंसा से बचें। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना से साबित हो गया है कि सरकार चाहती है कि किसान आंदोलन हिंसक हो। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के जनप्रतिनिधियों को आगाह करते हुए कहा कि वह गांव में भ्रमण करने से बचें, उनके साथ कुछ भी हो सकता है। सिसौली में अपने घर जुटे किसानों को संबोधित करते हुए चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान घटनाएं पहले भी हुई है, लेकिन जिस तरह की घटना लखीमपुर खीरी में हुई है, यह निंदनीय है। उन्होंने किसानों से कहा कि बहुत बड़ा संगठन है और हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि किसान आंदोलन सही दिशा में चले, इसीलिए हमें हिंसा से दूर रहकर आंदोलन को सही दिशा में ले जाना होगा, इसके लिए जरूरी है कि संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन के लिए जो भी आह्वान करें किसान उसके अनुरूप ही आंदोलन करें। नरेश टिकैत ने कहा कि वह भाजपा जनप्रतिनिधियों का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सलाह दे रहे हैं कि वह गांव में अपने कार्यक्रम नहीं लगाएं। लोग काफी आक्रोश में भरे हुए हैं, उनके साथ कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि जो लोग भाजपा जनप्रतिनिधियों को गांव में बुलाते हैं, वह भी समझ लें। अपनी जिम्मेदारी पर ही उन्हें बुलाएं। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ही तय करेगा कि लखीमपुर की घटना के बाद किसान आंदोलन को किस तरह से चलाया जाए।
No comments:
Post a Comment