विष्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में हुआ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण
मेरठ के1 हजार सहित प्रदेश के 75 हजार लाभार्थियो को मिली आवासो की चाबी, जताया प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री व सरकार का आभार
मेरठ। प्रधानमंत्री द्वारा आज आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण घटक के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के 75,000 पूर्ण आवास के लाभार्थियो को चाबी वितरण व वर्चुअल संवाद किया गया। इसमें मेरठ के 1000 लाभार्थी भी सम्मिलित है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह चैा चरण सिंह विष्वविद्यालय में किया गया। इस अवसर पर उन्होनें आगरा, कानपुर व ललितपुर के लाभार्थियो से सजीव संवाद भी किया।
प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों को आवास की चाभी मिलने पर बधाई दी व कहा कि वर्ष 2014 तक 13 लाख से भी कम मकान जरूरतमंदो को दिये गये तथा वर्ष 2014 के उपरांत योजनान्तर्गत अब तक 1 करोड 13 लाख से भी अधिक मकान स्वीकृत किये जा चुके है तथा 50 लाख से अधिक मकान दिये भी जा चुके है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियो को अन्य योजनाएं जैसे उज्ज्वला आदि से भी जोड़ा जा रहा है।
राज्यसभा सांसद कान्ता कर्दम ने कहा कि सरकार द्वारा अनेकों कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका सीधा लाभ पात्रों तक पहुंच रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता से योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचा रही है। उन्होने आमजन से सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपना व अपने परिवार का सामाजिक व आर्थिक उत्थान करने के लिए कहा।
विधायक मेरठ कैंट सत्य प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि आमजन योजनाओ का लाभ लेकर अपना व अपने परिवार का सामाजिक व आर्थिक उत्थान करे। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओ का लाभ मिले इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है व योजनाओ का लाभ पहुंचा रही है। उन्होने पात्रो को योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कान्ता कर्दम, विधायक मेरठ कैंट सत्य प्रकाश अग्रवाल, सांसद के प्रतिनिधि हर्ष गोयल, नगरायुक्त मनीष बंसल, अपर जिलाधिकारी वित्त एससी प्रजापति, अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम व डूडा के कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment