- सीएम योगी की बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने की भावना के अनुरूप सार्थक पहल
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय, गंगानगर मेरठ ने बालिका शिक्षा हित में सराहनीय पहल करते हुए विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली दो सगी बहनों में से एक की ट्यूशन फीस माफ करने की घोषणा की है। आईआईएमटी विश्वविद्यालय पहला निजी शिक्षण संस्थान है जिसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य में सहयोग करने के लिये यह सराहनीय पहल की है।
उत्तर प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित करने के लिये आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा था कि निजी शिक्षण संस्थान में यदि दो या दो से अधिक सगी बहने एक साथ पढ़ती हैं तो उनमें से एक बेटी की फीस माफ करने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार उन शिक्षण संस्थानों को प्रेरित करेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की भावनाओं को ध्यान मे रखते हुए आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने इस दिशा में सार्थक पहल करते हुए विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली दो सगी बहनों में से एक की ट्यूशन फीस माफ करने की घोषणा की है।
आईआईएमटी समूह के चेयरमैन श्री योगेश मोहनजी गुप्ता ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिये सार्थक पहल की है। ऐसे में उनकी भावनाओं और उनके लक्ष्य की पूर्ति में सहयोग करने का प्रयास आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने किया है। मुख्यमंत्री जी की इच्छा के अनुरूप आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने संस्थान में पढ़ने वाली दो सगी बहनों में से एक की ट्यूशन फीस माफ करने का निर्णय लिया है। इससे बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा और आर्थिक परेशानियों के कारण दूसरी बेटी को उच्च शिक्षा न दिला पाने वाले अभिभावकों को राहत मिलेगी।
आईआईएमटी समूह के महाप्रबंधक श्री मयंक अग्रवाल जी का कहना है कि आईआईएमटी विश्वविद्यालय बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने की दिशा में समय-समय पर प्रयास करता है। पिछले वर्ष भी मेधावी छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान किये जाने की योजना शुरू की गयी थी। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण अपने परिवार के लिये कमाने वाले अभिभावक को खोने वाले विद्यार्थियों को भी आईआईएमटी विश्वविद्यालय और एकेडमी में निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की भावनाओं के अनुरूप बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिये दो सगी बहनों में से एक की फीस माफ करने की पहल की है। भविष्य में भी बालिका शिक्षा और समाज हित से जुड़े कार्य किये जाते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment