बेंगाबाद (गिरिडीह) : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रविवार को महुआर पंचायत के जम्बाद गांव में विधिक सहायता सह साक्षरता कार्यक्रम में लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मिथिलेश सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोगों को जागरूक कर रहा है। झारखंड में गिरिडीह और जामताड़ा साइबर अपराध के मामले में सबसे अधिक प्रभावित है। सचेत रहकर ऐसे अपराध से बचा जा सकता है। अपना बैंक खाता डिटेल, एटीएम, आनलाइन सामान खरीदने वाले मोबाइल को कभी भी साझा नहीं करना चाहिए। अपने बैंक का डिटेल फोन पर किसी को नहीं दें। प्राधिकार के सचिव संदीप कुमार बर्तम ने कहा कि जिला विधिक सेवा की ओर से लोगों को निश्शुल्क कानूनी सलाह दी जाती है। लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए। सड़क दुर्घटना में मौत या जख्मी होने पर रोड जाम करने के बजाए कानून का सहारा लेना चाहिए। मामले के अनुरूप मुआवजा लाखों या करोड़ में भी हो सकता है। दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाना प्राथमिकता होनी चाहिए। अस्पताल पहुंचाने वाले को पुलिस परेशान नहीं कर सकती है। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उप प्रमुख उपेन्द्र कुमार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यो की सराहना की। मौके प्रधान राजकुमार पासी, पीएलवी संतोष पाठक, जयप्रकाश वर्मा, पैनल अधिवक्ता नरेश पाठक, बीपीओ सतीश कुमार आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts