मेरठ। 22 यूपी गर्ल्स बटालियन से सम्बद्ध रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने मिशन शक्ति पर पोस्टर बनाए व प्रदर्शित किए। कैडेट्स ने नारी तू कभी ना हारी, महिला तुम हो शक्तिशाली, सभी क्षेत्रों में नारी की महिमा, बालिका सुरक्षा समाज सम्पन्नता, महिला से है देश की शान, महिला तुम हो परिवार की जान, हम हैं प्यारे माँ के दुलारे, महिला तुम हो शक्ति का स्रोत, विलक्षण प्रतिभा की धनी महिलाएँ, हम हैं कैडेट महिला शक्ति का प्रतीक, हम बनेंगे भारत माता की शान आदि शीर्षकों से लगभग 50 पोस्टर बनाए।
22 यू०पी० गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफ़िसर कर्नल पंकज साहनी व एडम ऑफ़िसर मीनू तोमर ने प्रेरणा प्रदान की। एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ० पूनम लखनपाल व कैप्टन डॉ० अंजुला राजवंशी ने कैडेट्स का मार्गदर्शन किया। प्राचार्या डॉ० दीपशिखा शर्मा ने एन०सी०सी० को कॉलेज की शान बताया और उनके तुरंत कार्य करने की पद्धति व अनुशासन की तारीफ़ की।
आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ० सीमा जैन, नयी एनसीसी इंचार्ज आरती शर्मा, तकनीकी सहायक यास्मीन व अंकुश का विशेष सहयोग रहा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts