मुनादी के साथ हुई कुर्की की कार्रवाई

मेरठ। सोतीगंज के चोरी के बाजार में वाहन कटान के कुख्यात आरोपी हाजी गल्ला की 4 करोड़ की कोठी पर आज पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। आज पुलिस और प्रशासन की टीम हाजी गल्ला के प​टेल नगर ​स्थित आलीशान कोठी के पास पहुंची और वहां पर ढोल बजाकर मुनादी कराई। इसके बाद इस संपत्ति को कुर्क करने के लिए माइक से पुलिस अधिकारियों ने ऐलान किया।



                         पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हाजी गल्ला एक शातिर कबाड़ी है जो कि चोरी के वाहनों को खरीदकर उनको काटकर बेंच देता था। उसने चोरी के वाहनों को काटकर उनको बेचकर ही ऐसी संपत्ति अर्जित की है। उन्होंने कहा कि जो भी इस संपत्ति को खरीदेगा या बेचेगा उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एएसपी सूरज राय ने बताया कि हाजी नईम उर्फ गल्ला पिछले 20 साल से वाहन चोरी और वाहन कटान की दुनिया में कुख्यात था। उसके ऊपर 30 से अधिक मुकदमें दर्ज है। मेरठ ही नहीं अन्य दूसरे राज्यों में भी इसके खिलाफ मुकदमे दर्ज है। यह चोरी के वाहनों और वाहनों को काटकर संपत्ति अर्जित करता था। उन्होंने बताया कि पटेल नंगर स्थित इस संपत्ति का मूल्य करीब 4 करोड रुपये है। इसके अलावा गल्ला की और भी दो संपत्तियां हैं जिन्हें जल्द ही कुर्क किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हाजी गल्ला पर थाना सदर बाजार में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts