मेरठ। शादी के पांच वर्ष बाद भी संतान नहीं होने पर पति ने विवाहिता को तीन तलाक दे दिया। महिला के मायके वालों ने पति व उसके परिजनों को समझने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी और पिटाई कर विवाहिता को घर से निकाल दिया। थाने स्तर पर कार्रवाई नहीं होने पर विवाहिता ने एसएसपी आवास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है, जहां से उसे निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देकर थाने भिजवा दिया गया।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन निवासी चांदनी की शादी तारापुरी निवासी इरफान से हुई थी। शादी के पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी दंपती को संतानी नहीं हुई। विवाहिता का आरोप है कि जिस वजह से इरफान व उसके परिजन उसे प्रताड़ित करते थे। कई बार विवाहिता के मायके वालों ने दंपती के उपचार कराने की सलाह दी। लेकिन वह चिकित्सक के पास नहीं गए।
निष्‍पक्ष कार्रवाई का आश्‍वासन-
इसी वजह से दंपती के बीच क्लेश रहने लगा। ससुरालियों की प्रताड़ना बढ़ने पर विवाहिता ने मायके वालों से शिकायत की, उन्होंने भी समझाने का प्रयास किया। लेकिन उनकी प्रताडऩा बंद नहीं हुई। एक सप्ताह पहले इरफान ने चांदनी की पिटाई करने के बाद उसे घर से निकाल दिया। विवाहिता ने थाने स्तर पर आरोपित पति के खिलाफ शिकायत पत्र दिया था। लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। एसएसपी आवास पर मौजूद अधिकारियों ने विवाहिता को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts