इस बार आयुष्मान कार्ड और परिवार नियोजन कार्यक्रम भी होगा अभियान में शामिल

  पूरे जनपद में स्वास्थ्य विभाग माइक के जरिए चलाएगा जागरूकता अभियान
 

गाजियाबाद, 16 अक्टूबर, 2021। जनपद में सोमवार से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आगाज होगा। यह अभियान पूरे एक माह (17 नवंबर) तक चलेगा। अभियान में संचारी रोगों से बचाव के उपायों के साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर ने बताया जिलाधिकारी के निर्देशन में सभी संबंधित विभागों ने अभियान के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर लिया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सोमवार को जिला एमएमजी अस्पताल से अभियान का शुभारंभ करेंगे। 

अभियान के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया विशेष अभियान में संचारी रोग से बचाव के अलावा आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को भी चिन्हित कर कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, इसके अलावा परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत ऐसे परिवार चिन्हित किए जाएंगे जिन्हें परिवार नियोजन कार्यक्रम अपनाने की ज्यादा जरूरत है। ऐसे दंपति की काउंसलिंग कर उन्हें परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। खासकर तीन से अधिक बच्चों वाले दंपति को परिवार नियोजन के स्थाई साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। 
इसके अलावा नवविवाहित दंपति और एक वर्ष से छोटे बच्चे के माता-पिता को तीन वर्ष का सुरक्षित अंतर रखने के लिए परिवार नियोजन के अस्थाई साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। परिवार नियोजन से संबंधित सभी सेवाएं हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध रहती हैं। नोडल अधिकारी ने बताया स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहरी क्षेत्र में 15 और देहात में 12 वाहनों से माइक के जरिए पूरे माह लोगों को संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा। 
उन्होंने कहा डेंगू से दिवाली तक ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है। उसके बाद तापमान गिरने पर मच्छरों के लिए अनुकूल समय नहीं रहता है। इसलिए दिवाली तक मच्छरों से अपना बचाव करें। इसके लिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। बच्चों को पूरे कपड़े पहनाकर ही घर से बाहर भेजें। डेंगू का मच्छर दिन में काटता है और यह साफ पानी में पनपता है। इसलिए कूलर आदि को साफ करके सुखा दें। घर में किसी डिब्बे, टायर या फिर अन्य बर्तन में पानी न भरा रहने दें। साफ-सफाई का ध्यान रखें। बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts