सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) सरूरपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव जसड सुल्तान नगर में पूर्व प्रधान मतीन के आवास पर एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें 25 अक्टूबर को दबथुवा में होने वाली जन आशीर्वाद सभा कामयाब बनाने के लिए आह्वान किया गया ।
पंचायत में बोलते हुए युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने बताया कि 25 तारीख को दबथुवा गांव में माननीय चौधरी जयंत सिंह जन आशीर्वाद सभा को संबोधित करेंगे। संजय चौधरी ने भाजपा सरकार की और निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार किसान मजदूर व युवा विरोधी सरकार है। आज किसान को अपनी फसल का उचित मूल्य व युवा को नौकरी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। महगाई के कारण आज आमजन त्रस्त है जिस कारण उनको आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। संजय चौधरी ने अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में चौधरी जयंत सिंह जी को आशीर्वाद देने पहुचे और चौधरी जयंत सिंह जी के हाथ मजबूत करने का काम करे। गाँव वासियो ने आश्वासन देते हुए कहा कि सैकड़ो की संख्या में चौधरी जयंत सिंह को आशीर्वाद देने पहुचेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में इस किसान, मजदुर व युवा विरोधी सरकार को उखाड़ फैकने का काम करेंगे।
इस मौके पर मतीन प्रधान, फुरकान, इस्तेकार, नज़र मोहम्मद, मोनू, ज़ुल्फ़िकार, नौशाद, मोमीन, कामिल, इमरान, महमूद, आसिफ, शाहरुख, आकिल, सौराब, परवेज़ आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment