संचारी रोगों से बचाव की दिलाई गयी शपथ
घर-घर जाकर रोगियों को खोजेंगी स्वास्थ्य विभाग की टीम
मुजफ्फरनगर।, 19 अक्टूबर 2021। जनपद में दस्तक एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली जनपद मुजफ्फरनगर से पर अभियान का औपचारिक रूप से शुभारंभ संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ भाजपा जनप्रतिनिधि राजू अहलावत द्वारा किया गयाने किया। मुख्य अतिथि ने संचारी रोगों से बचाव की शपथ दिलाई। अभियान के सफल संचालन हेतु जनप्रतिनिधि एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा IEC सूचना, शिक्षा एवं संचार (आईईसी) सामग्री का विमोचन किया गया। और इस अवसर पर हरी झंडी दिखाकर फॉगिंग मशीन और एंटीलार्वल पशुपालन विभाग एवं ICDS एकीकृत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा स्टाल लगाये गये। का स्टॉल लगाकर उद्घाटन किया गया जिसमें अन्य सभी विभागों के लोग उपस्थित रहेl
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने ने बताया मंगलवार (कि आज19 अक्टूबर) से एक नवंबर तक दस्तक अभियान और 17 नवम्बर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर रोगियों को खोजेंगी। सीएमओ ने बताया डेंगू होने की स्थिति में तेज बुखार आता है, लेकिन शुरुआत में ही जांच कराने पर डेंगू की पुष्टि नहीं होती। बुखार आने के तीन दिन बाद ही डेंगू की जांच कराएं। उन्होंने बताया निजी चिकित्सकों को निर्देश दिए गए हैं कि निजी लैब की जांच में डेंगू की पुष्टि होने पर सरकारी लैब में जरूर जांच कराएं। इसके साथ ही जिस क्षेत्र में डेंगू की पुष्टि होती है उस क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य शिविर लगाकर दवा भी वितरित कर की जा रहीहा है ताकि संबंधित क्षेत्र कंटनेमेंट में न बदलने पाए।
उन्होंने कहा कि प्लेटलेट्स कम होने पर तब तक मरीज को प्लेटलेंट्स चढ़ाने की जरूरत नहीं होती जब तक ब्लीडिंग न हो ने लगे। शरीर पर चकत्ते पड़ने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें। उन्होंने बताया दस्तक अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बुखार, आईएलआई (इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस) सारी (सीवियर एक्यूट रेस्पेरेटरी इंफेक्शन), टीबी और कुपोषण पीड़ितों को चिन्हित करेंगी और उन्हें तत्काल उपचार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगी।
मलेरिया अधिकारी अलका सिंह ने बताया कि डेंगू से दिवाली तक ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है। उसके बाद तापमान गिरने पर मच्छरों के लिए अनुकूल समय नहीं रहता है। इसलिए दिवाली तक मच्छरों से अपना बचाव करें। इसके लिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। बच्चों को पूरी बांहों केरे कपड़े पहनाकर ही घर से बाहर भेजें। डेंगू का मच्छर दिन में काटता है और यह साफ पानी में पनपता है। इसलिए कूलर आदि को साफ करके सुखा दें। घर में किसी डिब्बे, टायर या फिर अन्य बर्तन में पानी न भरा रहने दें। साफ-सफाई का ध्यान रखें। बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव निगम, चिकित्सा अधीक्षक डॉ पुष्पेंद्र कुमार जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह,वीबीडी सलाहकार अहतेसाम खान तथा अन्य सहयोगी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सहयोगी विभागों द्वारा स्टाल लगाये गये।

No comments:
Post a Comment